view all

मध्यप्रदेश: पीएम मोदी के दौरे से पहले पकड़े गए 11 बांग्लादेशी

पीएम मोदी 15 मई को नर्मदा सेवा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमरकंटक आनेवाले हैं

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमरकंटक दौरे के पहले शहडोल में 11 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

सभी 11 बांग्लादेशी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. बीते सप्ताह यानी दो मई को ही उनके वीजा की अवधि खत्म हो गई थी. इसके बावजूद वे अवैध रूप से शहडोल में रह रहे थे.


जानकारी के मुताबिक जबलपुर पुलिस ने पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों को श्रीधाम एक्सप्रेस से बांग्लादेश उच्चायोग के लिए दिल्ली रवाना कर दिया है.

नर्मदा सेवा यात्रा के समापन समारोह में आएंगे पीएम 

पीएम मोदी 15 मई को नर्मदा सेवा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमरकंटक आनेवाले हैं.

पीएम मोदी के दौरे से पहले शहडोल पुलिस सघन जांच अभियान चला रही थी. इसी सिलसिले में शहडोल में तीन मई को 11 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए.

मामले की सूचना पाकर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. शहडोल पुलिस ने पूछताछ के बाद बांग्लादेशी नागरिकों को जबलपुर पुलिस के हवाले कर दिया.

बांग्लादेशी नागरिकों के पकड़े जाने के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. खुफिया एजेंसियों ने जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

साभार: न्यूज़ 18