view all

शोपियां में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, एक आतंकी ढ़ेर, एक गिरफ्तार

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को हुए आतंकवादी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी को ढेर कर दिया

FP Staff

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को हुई आतंकवादी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया, जबकि एक आतंकवादी ने रविवार की सुबह हथियारों के साथ सरेंडर कर दिया. हाल के महीनों में यह पहली घटना है, जब किसी आतंकी ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया है.

पुलिस ने बताया कि आदिल नाम का यह आतंकवादी इसी साल आतंकवादी संगठन के साथ शामिल हुआ था. हर तरफ से सुरक्षाबलों से घिर जाने के बाद उसने सरेंडर कर दिया. सुरक्षाबलों ने उसे भरोसा दिलाया था कि उसे मारा नहीं जाएगा, जिसके बाद वह एक मकान के मलबे से बाहर आया और पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी एके 47 राइफल रख दी.


सूत्रों के मुताबिक शोपियां के चिटीपोरा के रहने वाले आदिल को तुरंत पूछताछ के लिए ले जाया गया. इसके साथ ही मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान तारिक अहमद डार के रूप में की गई है. मारा गया आतंकी इससे पहले भी कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल था.

जम्मू कश्मीर के पुलिस डायरेक्टर जनरल एस पी वैद्य ने पहले कहा था कि जिन लोगों ने हथियार उठाए हैं, वे सरेंडर कर सकते हैं और सरकार उनके मामलों पर विचार करेगी.

(साभार न्यूज 18)