view all

जम्मू-कश्मीर में अंतिम दौर से गुजर रहा आतंकवाद: जितेंद्र सिंह

'सुरक्षाबलों और पुलिस की कार्रवाई से आतंकवादी भागते फिर रहे हैं और जबरदस्त दबाव में हैं'

Bhasha

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अपने आखिरी दौर में है और आतंकवादी भागते फिर रहे हैं.

सिंह ने शनिवार को जम्मू में मीडिया से कहा, ‘वो (आतंकवादी) भागते फिर रहे हैं और जबरदस्त दबाव में हैं. मुझे यकीन है कि यह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का आखिरी चरण होने जा रहा है.’ सिंह कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के मार गिराए जाने पर सवालों का जवाब दे रहे थे.


केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘पुलिस और सुरक्षाबल सराहनीय कार्य कर रहे हैं. इससे भी ज्यादा उल्लेखनीय यह है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष कार्रवाई समूह इन अभियानों में सहयोग कर रहा है और कंधे से कंधा मिला कर काम कर रहा है.’

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल सुरक्षा हालात में एक सराकात्मक बदलाव लाने में सफल रहे हैं. राज्य में आतंकवाद को बनाए रखने के बारे में पाकिस्तान की हताशाजनक कोशिश से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए सिंह ने कहा, ‘यह उनकी (पाकिस्तान की) बेबसी और नाउम्मीदी बयां करता है.’

उन्होंने कहा, ‘जितने समय तक पाकिस्तान इनकार की मुद्रा में रहेगा, वह उतना ही अधिक अपनी सुरक्षा और अपने अस्तित्व को जोखिम में डालेगा.’

एक सरकारी पोस्टर में अलगाववादी नेता आसिया अंदराबी की तस्वीर दिखने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने इस पर गंभीर संज्ञान लिया और कार्रवाई भी की.