view all

हैदराबाद: ट्रंप की बेटी के लिए तोहफा- लाख की खास 'इवांका चूड़ियां'

भारत और अमेरिका को दोस्ती को दिखाने वाली इन चूड़ियों को ख्‍वाजा बैंगल स्टोर के मोहम्मद अनवर ने बनाया है

FP Staff

ग्लोबल आंत्रेप्रेनरशिप समिट- 2017 (जीईएस) में वाइट हाउस की सलाहकार इवांका ट्रंप हैदराबाद पहुंच चुकी हैं. यहां उनका कई तरह से स्वागत-सत्कार किया जाएगा. इसके लिए शहर के चूड़ी निर्माताओं ने भी कमर कस ली है.

इवांका के हैदराबाद के दौरे में चारमीनार का दौरा शामिल है. चारमीनार में लाख से बनी चूड़ियों के लोकप्रिय 'लाडबाजार' के कारीगरों ने इवांका को आकर्षित करने के लिए 'इवांका चूड़ियां' बनाई हैं. जिसमें भारत और अमेरिकी झंडे में इवांका का नाम लिखा है.


मोहम्मद अनवर ने तैयार किया

भारत और अमेरिका को दोस्ती को दिखाने वाली इन चूड़ियों को ख्‍वाजा बैंगल स्टोर के मोहम्मद अनवर ने बनाया है. उन्होंने कहा, 'हमने सुना था कि इवांका ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आएंगे. इसलिए हमने ये चूड़ियां खास तौर पर इवांका को गिफ्ट देने के लिए बनाई हैं.'

ट्रंप की सलाहकार इवांका 28 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) को संबोधित करेंगी. इवांका 'वुमन फर्स्ट, प्रोस्पेरिटी फॉर ऑल' विषय पर संबोधित करेंगी. वह शाम में फलकनुमा पैलेस का दौरा भी करेंगी.

(साभार:न्यूज़18)