view all

IT सेक्टर में होगी छंटनी: तीन साल में छह लाख नौकरियां घटेंगी

आईटी क्षेत्र में अगले तीन साल तक हर साल 1.75-2 लाख इंजीनियरों की होगी सालाना छंटनी

FP Staff

आईटी सेक्टर में अगले तीन सालों में लगभग छह लाख इंजीनियरों की नौकरी जा सकती है.

ह्यूमन रिसोर्स से जुड़ी फर्म हेड हंटर्स इंडिया ने रविवार को कहा कि नई टेक्नोलॉजी के अनुरूप खुद को ढालने में आधी अधूरी तैयारी के कारण भारतीय आईटी क्षेत्र में अगले तीन साल तक हर साल 1.75-2 लाख इंजीनियरों की सालाना छंटनी होगी.


हेड हंटर्स इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के लक्ष्मीकांत ने मैककिंसे और कंपनी की ओर से 17 फरवरी को नासकाम इंडिया लीडरशिप फोरम को सौंपी गई रिपोर्ट के विश्लेषण के बाद ये दावा किया गया है.

56,000 आईटी पेशेवरों की होगी छंटनी

लक्ष्मीकांत ने कहा कि मीडिया में खबर आई है कि इस साल 56,000 आईटी पेशेवरों की छंटनी होगी, लेकिन नई टेक्नोलॉजी के अनुरूप खुद को ढालने में आधी अधूरी तैयारी के चलते तीन साल तक हर साल वास्तव में 1.75-2 लाख आईटी पेशेवरों की छंटनी हो सकती है.’

मैककिंसे और कंपनी की रिपोर्ट में कहा गया था कि आईटी सेवा कंपनियों में अगले 3-4 सालों में आधे कर्मचारी किसी काम के नहीं रह जाएंगे.

मैककिंसे और कंपनी के निदेशक नोशिर काका ने भी कहा था कि आईटी इंडस्ट्री के सामने सबसे बड़ी चुनौती 50-60 फीसदी कर्मचारियों को फिर से ट्रेंड करना होगा क्योंकि भविष्य में टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव आएगा.

आईटी इंडस्ट्री में 39 लाख लोग कार्यरत हैं और उनमें से ज्यादातर को फिर से ट्रेनिंग देने की जरूरत होगी.

न्यूज़ 18 साभार