view all

चांदनी चौक में 300 तिजोरियों से 25 करोड़ रुपए मिले, 30 बेनामी संपत्ति का पता चला

पूर्व कर्मचारियों, वर्तमान कर्मचारियों और कुछ रिश्तेदारों के नाम पर लॉकर खोले गए थे. हवाला से जुड़ी कंपनियों के भी लॉकर

FP Staff

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिल्ली के चांदनी चौक में छापे के दौरान कम से कम 30 बेनामी लॉकरों का पता लगाया है. अगस्त 2016 में बेनामी संपत्ति (प्रोहिबिशन) अमेंडमेंट एक्ट के पास होने के बाद दिल्ली में बेनामी लॉकरों के पता लगने का यह पहला मामला है. इन लॉकरों से लगभग 10 करोड़ रुपए निकले हैं. ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि छापेमारी जारी है.

शनिवार तक 300 लॉकर में से 120 लॉकर खोले जा चुके थे. इनमें 25 करोड़ रुपए हैं. अधिकारियों के मुताबिक ये बेनामी लॉकर पूर्व कर्मचारियों, वर्तमान के कर्मचारियों और लॉकर मालिकों के कुछ रिश्तेदारों के नाम पर खोले गए थे. जांच के दौरान पता चला कि कई लॉकर मालिक उस कंपनी के साथ पहले काम करते थे. पर उनके नाम पर खुले लॉकरों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. उन लॉकर मालिकों का कहना था कि जब वो उन फर्मों के लिए काम करते थे तब उन्होंने अपने डॉक्यूमेंट जमा किए थे. हो सकता है उन्ही दस्तावेजों के मदद से ये लॉकर खोले गए हों.


आईटी डिपार्टमेंट ने एक लैपटॉप और एक रजिस्टार भी जब्त किया है जिसमें सारी इंट्री की जाती थी. जो भी लॉकर में पैसा जमा करने या फिर निकालने आता था उनकी इंट्री की जाती थी. लैपटॉप और रजिस्टर में लिखे नामों के आधार पर आईटी ने लोगों को समन जारी किया है. लेकिन दो हफ्ते बाद भी कुछ लोग सामने आए फिर लॉकरों को तोड़ा गया और सारी साजिश का फंडाफोड़ हुआ.

आईटी अधिकारियों के मुताबिक हवाला कारोबार से जुड़ी कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के नाम पर दो तीन लॉकर खोल रखे थे.