view all

ISRO विक्रम साराभाई की जन्मशताब्दी पर लॉन्च करेगा टीवी चैनल

नासा की तर्ज पर अब श्रीहरिकोटा में भी आम नागरिक अंतरिक्ष यानों की लॉन्चिंग देख सकेंगे

FP Staff

भारतीय स्पेस प्रोग्राम के जनक और इसरो के पहले अधय्क्ष विक्रम साराभाई का जन्म 12 अगस्त 1919 को हुआ था. ऐसे में अगले साल उनके जन्मशताब्दी वर्ष को इसरो कुछ अलग ही अंदाज में मनाने वाला है.

साराभाई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसरो जल्द ही एक टीवी चैनल लाने वाला है. जिसमें दूर दराज के इलाकों के बच्चों को विज्ञान के करीब लाने के लिए अलग-अलग भाषाओं में कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में अंतरिक्ष विज्ञान और वैज्ञानिक तकनीको में हो रहे बदलावों से संबंधित कार्यक्रम दिखाए जाएंगे.


द हिंदू की खबर के मुताबिक अगले साल साराभाई को श्रद्धांजलि देने के लिए चंद्रयान-2 मिशन का नाम विक्रम किया जाएगा. यह यान संभवतः जनवरी 2019 में चांद की सतह पर जाएगा.

आयोजित किए जाएंगे कई कार्यक्रम

इसरो के अध्यक्ष के.सिवान ने साराभाई के 99वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, 'हमने अंतरिक्ष कार्यक्रम के दूरदर्शी वास्तुकार और हमारे पहले अध्यक्ष डॉ साराभाई की एक साल की शताब्दी की योजना बनाई है.' उन्होंने कहा,  'एक महान अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक की जन्मशताब्दी मनाने के लिए कई कार्यक्रम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाएंगे.'

डॉ सिवान ने कहा कि विज्ञान के प्रकाशकों द्वारा 100 लैक्चर देश भर में ग्लोबल स्पेस नेटवर्किंग बॉडी, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री संघ के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे. उनका कहना है कि इन योजनाओं में स्पेस क्लब, नॉलेज सेंटर, टॉक शो भी शामिल हैं.

श्रीहरिकोटा से आम लोग भी देख पाएंगे लॉन्चिंग

इसी के साथ इसरो जल्द ही श्रीहरिकोटा लॉन्च सेंटर से उपग्रह लॉन्च देखने की अनुमति भी देगा. इसरो अधय्क्ष ने कहा, 'हम नासा की तरह अपना स्पेस पोर्ट भी आम लोगों के लिए खोल रहे हैं. हम विजिटर्स के लिए अलग सिस्टम तैयार कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'कक्षा 8 से 10 के चयनित छात्रों को एक महीने के लिए इसरो में प्रशिक्षित किया जाएगा और देश भर की प्रयोगशालाओं और केंद्रों में ले जाया जाएगा. छात्रों को उपग्रह बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. हम युवाओं में अंतरिक्ष विकास में रुचि पैदा करना चाहते हैं.'