view all

कार्टोसैट-2 आसमान से कर रहा है देश की सुरक्षा, देखें तस्वीरें

इसरो ने कार्टोसैट-2 सीरीज सैटलाइट द्वारा ली गई कुछ तस्वीरें शेयर की है.

FP Staff

इसरो ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से PSLV-C38 के साथ 31 उपग्रहों को लॉन्च किया था. इसरो ने धरती के ऑब्जरवेशन के लिये 712 किलोग्राम के कार्टोसैट-2 सीरीज के सैटलाइट के साथ करीब 243 किलोग्राम के 30 अन्य सैटलाइट्स को भी लॉन्च किया था.

इन सभी सैटलाइट्स में सबसे अहम कार्टोसैट-2 है. इस सैटलाइट द्वारा खींची गई तस्वीरों से रक्षा निरीक्षण को बढ़ावा मिलेगा. कार्टोसैट देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगी, क्योंकि इसकी मदद से आतंकी शिवरों और बंकरों आदि की पहचान आसानी से की जा सकती है.


इसरो ने कार्टोसैट-2 सीरीज सैटलाइट द्वारा ली गई कुछ तस्वीरें शेयर की है. देखें कार्टोसैट द्वारा अंतरिक्ष से ली गई कुछ बेमिसाल तस्वीरें...

कतर के दोहा की पैनक्रोमैटिक तस्वीर. फोटो: इसरो

मिस्र के एलेक्जेंड्रिया की मल्टीस्पेक्ट्रल तस्वीर. फोटो: इसरो

उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर की तस्वीर. फोटो: इसरो

किशनगढ़ में नए रेलवे स्टेशन की तस्वीर. फोटो: इसरो