view all

केरल से भागकर आईएस में शामिल शख्स की मौत

बेस्टिन विंसेट (याह्या) की मौत का संदेश व्हाट्सअप से आया था. यह मेसेज अश्फाक मजीद ने भेजा था

FP Staff

केरल का जो युवक पिछले साल इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़ा था, खबर है कि वह मारा गया है. माना जा रहा है कि इस शख्स की मौत अफगानिस्तान में अमेरिका के हवाई हमले में हुई है.

इस साल की शुरुआत में मारे गए एक और शख्स मोहम्मद हाफीजुद्दीन के एक करीबी रिश्तेदार बीसी रहमान ने कहा, उसकी मौत अमेरिकी ड्रोन हमले में हुई है.


क्या था संदेश?

बेस्टिन विंसेट (याह्या) की मौत का संदेश व्हाट्सअप से आया था. यह मेसेज अश्फाक मजीद ने भेजा था. विंसेंट के साथ अश्फाक भी केरल से भाग गया था. संदेश में यह तो लिखा गया है कि अमेरिकी सेना से लड़ते हुए उसकी मौत हो गई लेकिन यह साफ नहीं है कि इसे कहां मारा गया है.

व्हाट्सएप मेसेज मे लिखा था, 'याह्या जिसे तुम सब एक यहूदी मानते थे वो शहीद हो गया. इंशाल्लाह. यह अमेरिकियों से लड़ते वक्त हुआ.'

कौन था विंसेंट?

विंसेंट पलक्कड़ का ईसाई लड़का था. बाद में इसने पत्नी मेरिन सहित धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बन गया. धर्म बदलकर मेरिन मरियम बन गई और विंसेंट का नाम याह्या हो गया. विंसेंट सहित 19 अन्य लोग भी केरल से भागकर आईएस से जुड़ गया था.