view all

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी हैदराबाद पहुंचे

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी भारत के तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को हैदराबाद पहुंचे

Bhasha

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी भारत के तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को हैदराबाद पहुंचे. इस दौरान दोनों देशों के बीच आपसी हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत होगी.


केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह और तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हण ने बेगमपेट हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की.

एक अधिकारी ने कहा, 'उनका बुधवार को शाम साढ़े छह बजे मुस्लिम बुद्धिजीवियों, विद्वानों और मौलवियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है.'

शहर के दो दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति रूहानी हैदराबाद में रहने वाले ईरानी मूल के लोगों से भी मिलेंगे. उनके साथ 21 सदस्यीय शिष्टमंडल आया है.

अधिकारी ने बताया, 'जुमे की नमाज अदा करने के बाद कल वह हैदराबाद में ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे. इस दौरान धार्मिक विद्वान भी मौजूद रहेंगे.

रूहानी के यहां गोलकुंडा में कुतुब शाही मकबरा सहित ऐतिहासिक स्थलों पर जाने का भी कार्यक्रम है.

रूहानी हैदराबाद की दूसरी बार यात्रा कर रहे हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पहली यात्रा है. वह बुधवार को ताजकृष्ण होटल में ठहरेंगे और कल शाम नई दिल्ली रवाना होंगे.