view all

आईएनएक्स केस में इकबालिया बयान देना चाहती हैं इंद्राणी मुखर्जी

मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी जांच के दायरे में हैं

FP Staff

अपनी बेटी शीना बोरा के कत्ल के आरोप में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी आईएनएक्स मीडिया के मामले में सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुई. आईएनएक्स मीडिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रह चुकी इंद्राणी को कोर्ट ने दो दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया.

इंद्राणी ने कोर्ट में पेशी के दौरान एक आवेदन देने की गुजारिश की. उन्होंने कोर्ट से कहा कि वह इस मामले में अपना इकबालिया बयान देना चाहती हैं. हालांकि कोर्ट ने उनसे कहा कि वह पहले अपने वकील से राय मशविरा करें और फिर आवेदन दायर करें.


साल 2007 के आईएनएक्स मीडिया को दी गई एफआईपीबी मंजूरी में कथित तौर पर गड़बड़ी को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी जांच के दायरे में हैं. सीबीआई ने इस मामले में इंद्राणी, उनके पति पीटर मुखर्जी और कार्ति चिंदबरम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

(साभार न्यूज18)