view all

कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाएं 12 अप्रैल तक स्थगित

अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को उपचुनाव संपन्न हो जाने तक पूरी कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाएं स्थगित रहेंगी

Bhasha

अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को उपचुनाव संपन्न हो जाने तक पूरी कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाएं स्थगित रहेंगी.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्रीनगर लोकसभा सीट पर रविवार को उपचुनाव के दौरान व्यापक पैमाने पर हिंसा होने के बाद यह फैसला किया गया.


सुरक्षाबलों की गोलीबारी में सात लोगों की जान चली गयी. झड़पों में दर्जनों नागरिक और 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए.

श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा (तस्वीर: पीटीआई)

अफवाह रोकने लिए लिया गया कदम 

श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले श्रीनगर, बडगाम और गंदेरबल जिलों में शनिवार को आधी रात से ही इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी थीं. यह कदम राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाये जाने पर रोक लगाने के लिए एहतियात के तौर पर उठाया गया था.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान स्थित संगठन चुनाव के मौके पर दुष्प्रचार फैलाने में लगे हैं.

वैसे रविवार को मतदान के तत्काल बाद यह पाबंदी हटा ली जानी थी लेकिन अधिकारियों ने अनंतनाग के चुनाव संपन्न होने तक घाटी के सभी जिलों में यह पाबंदी लगाने का फैसला किया.