view all

महाराष्ट्र का मराठा मोर्चा: लड़कियों के जिम्मे है पूरा संचालन

नेता छोटा हो या बड़ा भीड़ मंच और माइक देखते ही भाषण देने के लिए बेताब हो जाता है

FP Staff

जब कहीं कोई मंच या माइक दिखता है और समाने भीड़ होती है तो हर किसी के मन में आता है कि कोई बड़ा नेता आने वाला है. नेता छोटा हो या बड़ा भीड़ मंच और माइक देखते ही भाषण देने के लिए बेताब हो जाता है. लेकिन महाराष्ट्र का मराठा मोर्चा बिना किसी नेता और स्पीकर का होता है.

कितना भी बड़ा नेता हो या मंत्री कोई भी व्यक्ति मराठा मोर्चा का मंच शेयर नहीं करता है. सभी के लिए नीचे व्यवस्था होती है, जबकि मराठाओं के आरक्षण और दूसरी मांग को लेकर कुछ लड़कियां ही पूरा मंच संभालती हैं. वे ही लाखों की भीड़ को संबोधित भी करती हैं.


अपनी मांग को लेकर मराठा मुंबई की सड़को पर हैं और आरक्षण सहित कई मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इन सबके आगे वही लड़कियां हैं जो मंच से पूरी भीड़ को डायरेक्शन देती हैं और पूरा मोर्चा चलता है. उनकी आवाज पर तालियों की गूंज गूंजती हैं.