view all

दिल्ली में ISIS के दो आतंकियों के घुसने की आशंका, हाई अलर्ट जारी

दिल्ली के अलावा एनसीआर के इलाके नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है

FP Staff

होली के त्योहार को देखते हुए दिल्ली पर आतंकी खतरे का साया मंडरा रहा है. दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस के 'खोरासन मॉड्यूल' के दो संदिग्ध आतंकियों के राजधानी दिल्ली में छिपे होने की जानकारी मिली है. इसकी आशंका को देखते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

मंगलवार को लखनऊ में 11 घंटे तक लंबे चले एनकाउंटर में एक आतंकी के मारे जाने के बाद यह अलर्ट आया है. संसद और दिल्ली की अहम इमारतों के पास सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है. दिल्ली के अलावा एनसीआर के इलाके नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है.


यूपी के एडीजी दलजीत चौधरी ने जानकारी दी कि, 'आईएसआईएस के खोरासन मॉड्यूल का बाराबंकी, वाराणसी और सरनाथ में हमला करने का टारगेट था.'

गुरुवार को यूपी एटीएस ने कानपुर से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था.'