view all

केन्या में मारे गए भारतीय के बारे में सुषमा स्वराज ने जानकारी मांगी

बंटी शाह नाम के इस लड़के की नैरोबी में उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

Bhasha

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नैरोबी में एक भारतीय लड़के की हत्या की खबरों के बारे में भारतीय दूतावास से जानकारी भेजने के लिए कहा है. स्थानीय समय के अनुसार तड़के तीन बजे एक भारतीय लड़के पर नैरोबी स्थित उसके घर पर हमला किया गया.

केन्या स्थित भारतीय दूतावास से इस घटना के बारे में पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. सुषमा की यह प्रतिक्रिया नेत्र पारिख की ओर से उन्हें किए गए एक ट्वीट के बाद आई है. ट्वीट में इस घटना की जानकारी दी गई है.


सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘सुचित्रा कृपया इस बारे में मुझे एक रिपोर्ट भेजें’. सुचित्रा दुरई केन्या में भारत की राजदूत हैं.

इससे पहले नेत्र पारिख ने ट्वीट किया, ‘मैडम, नैरोबी में एक भारतीय लड़के की उसके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है. क्या आप खबरों की जांच और उनकी मदद कर सकती हैं? धन्यवाद.’

उसने यह भी कहा कि लड़के का नाम बंटी शाह है और वह बोबमिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड में काम कर रहा था.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक अन्य ट्वीट में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय उच्चायोग को एक भारतीय नागरिक के परिवार की मदद करने को कहा जिसका उस देश की यात्रा के दौरान निधन हो गया था.