view all

कुपवाड़ा: माछिल सेक्टर में 2 आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है. फिलहाल वो लगभग 4 दिनों से लगातार फायरिंग कर रहा है.

FP Staff

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना ने एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर  दिया है. माछिल सेक्टर में सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, ‘माछिल सेक्टर में घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी गई और दो आतंकवादी मारे गए हैं.’ उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी. उन्होंने घुसपैठियों को चुनौती दी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए.

प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं. सेना अभी भी सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है.

इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है. फिलहाल वो लगभग 4 दिनों से लगातार फायरिंग कर रहा है.

एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि शनिवार आधी रात से ही अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान गोलीबारी करना शुरू कर दिया. ये गोलीबारी सुबह में 6:45 बजे तक चली है. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबरें नहीं हैं

पाकिस्तान इस साल अब तक लगभग ढाई सौ से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है.