view all

जोधपुर अस्पताल: जिंदा है बच्ची, डॉक्टरों के झगड़े में मौत की खबर गलत

सुबह खबर आई थी कि ऑपरेशन के बीच झगड़े के बाद एक नवजात शिशु की मौत हो गई थी

FP Staff

मंगलवार को जोधपुर के जिस अस्पताल में डॉक्टरों के आपसी झगड़े में ऑपरेशन के दौरान बच्ची के मौत की खबर आई थी वह गलत निकली. दरअसल वह बच्ची और उसकी मां दोनों सही सलामत हैं.

उम्मेद अस्पताल के इस मामले पर राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने कहा है कि बच्ची उसकी मां दोनों सुरक्षित हैं.


गौरतलब है कि राजस्थान के जोधपुर में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों के झगड़े का एक ऐसा वीडियो सामने आया था जिसने पूरी डॉक्टर कम्युनिटी को शर्मसार कर दिया था.

डॉक्टरों पर कार्रवाई के आदेश

जोधपुर के उम्मेद अस्पताल के गायनिक डॉक्टर अशोक नैनीवाल और एनेस्थेटिक डॉक्टर एमएल टाक एक महिला के सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान ही झगड़ पड़े. आरोप लगाया जा रहा था कि उनके झगड़े की वजह से ही ऑपरेशन में गड़बड़ी हुई और नवजात बच्ची की मौत हो गई.

ऑपरेशन के दौरान झगड़े वाला वीडियो वायरल होने के बाद उम्मेद अस्पताल के प्रिंसिपल एल भट्ट के आदेश पर डॉ. अशोक नैनीवाल और डॉ टाक के खिलाफ एक्शन लेने के सख्त आदेश दिए गए हैं.

जोधपुर के अस्पताल में नवजात की मौत को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कोर्ट ने जांच में न्यायिक अधिकारी को भी शामिल करने को कहा है. साथ ही एक हफ्ते में रिपोर्ट जमा कराने को भी कहा है.