view all

इंद्राणी मुखर्जी पर जेल में बवाल करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

इंद्राणी मुखर्जी समेत 200 कैदियों पर जेल में हिंसा फैलाने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और जेल कर्मियों को चोट पहुंचाने का आरोप लगा है

FP Staff

इंद्राणी मुखर्जी समेत 200 कैदियों पर जेल में हिंसा फैलाने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और जेल कर्मियों को चोट पहुंचाने का आरोप लगा है. इंद्राणी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में मुंबई की बायकुला जेल में बंद हैं.

बताया जा रहा है कि इंद्राणी और अन्य कैदी 45 वर्षीय मंजुरा शेट्ये की मौत का विरोध कर रहे थे. पुलिस द्वारा पीटे जाने की वजह से मंजुरा की पिछले सप्ताह मौत हो गई थी. इस मामले में छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


इंद्राणी, उनके पति पीटर मुखर्जी और पूर्व पति संजय खन्ना इंद्राणी की बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में जुडिशियल रिमांड पर हैं. इंद्राणी ने कई सालों तक दुनिया से यह बात छिपाकर रखी थी कि शीना उनकी बेटी हैं, वह शीना को अपनी बहन बताती थी.

शीना की हत्या 24 अप्रैल 2012 को हो गई थी, लेकिन मामले का खुलासा 2015 में हुआ जब इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय को हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

(साभार न्यूज़ 18)