view all

इंडिगो ने 50 एटीआर विमान खरीदने की बनाई योजना

इंडिगो एटीआर 72-600 विमान खरीद रही है, इन विमानों में सीटों की संख्या 70 होती है.

Bhasha

बजट विमानन कंपनी इंडिगो ने 50 एटीआर टबरे प्रॉप विमान खरीदने की योजना बनाई है. इस साल के अंत तक कंपनी इन विमानों का परिचालन शुरू करेगी.


इंडिगो का इरादा क्षेत्रीय विमानन बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने का है. यह पहला मौका है जबकि इंडिगो एटीआर 72-600 विमान खरीद रही है. इन विमानों में सीटों की संख्या 70 होती है.

इंडिगो ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए मंगलवार को कहा कि उसने एवियंस डे ट्रांसपोर्ट रीजनल जीआईई एटीआर के साथ 50 एटीआर 72-600 विमानों की खरीद के लिए सौदे की शर्तों पर दस्तखत किए हैं. इसमें कुछ स्थितियों में विमानों की संख्या घटाने का भी विकल्प है.

इंडिगो सस्ते में करवाएगी हवाई यात्रा

इंडिगो के अध्यक्ष आदित्य घोष ने कहा कि उड़ान मिशन के समर्थन में हम राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्रीय नेटवर्क की स्थापना की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हम इसके जरिए ऐसे शहरों को जोड़ेंगे जिन्हें भारतीय विमानन क्षेत्र की वृद्धि का लाभ नहीं मिला है.

इसके अलावा बजट एयरलाइन इंडिगो समर सीजन के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत 899 रुपए में एयर टिकट बुक कराई जा सकती है. कंपनी की यह खास स्कीम 8 मई सोमवार को खुली, जो 10 मई तक चलेगी.