view all

टेक ऑफ करते ही विमान से टकराया पक्षी, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E252 रविवार को रायपुर से कोलकाता जा रही थी

FP Staff

छत्तीसगढ़ के रायपुर में पक्षी के टकराने की वजह से एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का मामला सामने आया है. पक्षी विमान से इतनी जोर से टकराया कि विमान का अगला हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा. हालांकि, विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.

सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E252 रविवार को रायपुर से कोलकाता जा रही थी. विमान ने अभी उड़ान भरी ही थी कि तभी टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद एक पक्षी विमान से टकरा गया. पक्षी के टकराने की आवाज इतनी तेज थी कि पायलट समेत विमान में बैठे सभी यात्री अचानक सहम गए.


आवाज और हादसे से घबराए पायलट ने एटीसी से संपर्क कर तुरंत विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. इसके बाद एटीसी ने भी पायलट को विमान को वापस लौटने की अनुमति दे दी.

बताया जा रहा है यह हादसा उस वक्त हुआ जब फ्लाइट 23 नॉर्टिकल पर उड़ान भर रही थी. इसके बाद इंडिगो की ओर से यह फ्लाइट रद्द कर दी गई.

[खबर न्यूज़ 18 से साभार]