view all

वाघा बॉर्डर पर फहराया गया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा

देश के सबसे ऊंचे इस तिरंगे की कुल लंबाई 110 मीटर यानी 360 फुट है

FP Staff

भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा एक बार फिर सीमा के पास फहराया गया. रविवार को पंजाब के वाघा-अटारी बॉर्डर पर ये तिरंगा तीन महीने बाद फिर से फहराया गया.

बता दें कि देश के सबसे ऊंचे इस तिरंगे की कुल लंबाई 110 मीटर यानी 360 फुट है. कहा जा रहा है कि इस ध्वज के बार-बार फटने के कारण तीन महीने तक कोई नया झंडा नहीं लगाया गया था. अब भारत के इस सबसे ऊंचे ध्वज को ऐतिहासिक मौकों पर फहराया जाएगा.


आपको बता दें कि इस झंडे का वजन 55 टन है. वाघा-अटारी बॉर्डर पर इसे स्थापित करने के पूरे प्रोजेक्ट में लगभग 3.50 करोड़ रुपए का खर्च हुए.

बता दें कि बीएसएफ के सहयोग से लहराए गए इस तिरंगे को देखने के लिए रोजाना हजारों की संख्या पर्यटक आते हैं. देश का सबसे ऊंचा ये झंडा सरहद पार पाकिस्तान में भी काफी दूर से नजर आता है.

इस्लामाबाद ने इसके देखादेखी अपनी सीमा में 400 फुट की ऊंचाई वाला पाकिस्तानी झंडा फहराने का फैसला किया था. अगर पाकिस्तान ऐसा कर पाता है तो यह झंडा विश्व का आठवां सबसे ऊंचा झंडा होगा.