view all

भारत की जीडीपी ग्रोथ दिसंबर 2017 तक बढ़कर 7.9 फीसदी होगी: रिपोर्ट

मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन इकनॉमी की ग्रोथ साइकिल 2017 की दूसरी तिमाही से बढ़ेगी

Bhasha

भारतीय अर्थव्यवस्था 'प्रोडक्टिव ग्रोथ' के दौर में प्रवेश कर रही है. इससे देश की इकनॉमिक ग्रोथ रेट दिसंबर 2017 तक बढ़कर 7.9 फीसदी तक पहुंच सकती है.

मॉर्गन स्टैनली ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अनुकूल विदेशी मांग, कंपनियों की मजबूत बैलेंस शीट और निजी क्षेत्र में खर्च बढ़ने से इंडिया की जीडीपी में सुधार आएगा.


'प्रोडक्टिव ग्रोथ' के मायने उस ग्रोथ से है जब बड़े पैमाने पर स्थायित्व को ध्यान में रखते हुए लगातार ग्रोथ साइकिल शुरू होता है.

मोगर्न स्टेनली की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इकनॉमिक ग्रोथ रेट उंची रह सकती है. अगली तीन तिमाहियों में यह करीब एक फीसदी बढ़ सकती है. एजेंसी के मुताबिक इस साल की दूसरी तिमाही से इकनॉमिक ग्रोथ की रफ्तार बढ़ सकती है. दिसंबर 2017 तक यह करीब 1 फीसदी बढ़कर मौजूदा 7 प्रतिशत की दर से 7.9 प्रतिशत तक पहुंच सकती है.

स्टेनली की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हमारा मानना है कि ग्रोथ साइकिल 2017 की दूसरी तिमाही से बढ़ेगा. इसमें तीन बातें सहायक होंगी.'