view all

मुंबई: आजादी के दिन देश में जन्मा पहला हम्बोल्ट पेंगुइन

भायखला चिड़ियाघर में दो साल पहले लाये गये सात हम्बोल्ट पेंगुइन के परिवार में एक नया सदस्य शामिल हो गया है

Bhasha

भायखला चिड़ियाघर में दो साल पहले लाये गये सात हम्बोल्ट पेंगुइन के परिवार में एक नया सदस्य शामिल हो गया है. इसके साथ ही देश में जन्म लेने वाला यह पहला पेंगुइन चूजा बन गया है. एक अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को रात करीब आठ बजे नगर निगम द्वारा संचालित चिड़ियाघर में चूजा अंडे से बाहर निकला. चिड़ियाघर के निदेशक डॉक्टर संजय त्रिपाठी ने बताया, 'चूजा अच्छा दिख रहा है और इसकी मां ‘फ्लिपर’ इसे खाना खिलाने का प्रयास कर रही है.'

वृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि यह पहला पेंगुइन है जिसने देश में जन्म लिया है. त्रिपाठी ने बताया कि फ्लिपर ने पांच जुलाई को एक अंडा दिया था. अंडा सेने की अवधि आमतौर पर 40 दिन की होती है. उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर में मौजूद सात पेंगुइन में से 'मोल्ट' सबसे छोटा है और फ्लिपर इस दल में सबसे बड़ी है. नन्हा चूजा इन दोनों की ही संतान है. मोल्ट और फ्लिपर में कुछ समय पहले ही दोस्ती हुई थी.


चिड़ियाघर के अधिकारियों ने नवजात चूजे की तस्वीर और एक छोटा वीडियो भी जारी किया है.