view all

सउदी अरब में बंधक बने 29 भारतीयों को बचाया गया: सुषमा स्वराज

राव तेलंगाना ने एक बार पत्र के जरिए सुषमा स्वराज को बताया था कि भारतीय कामगारों को कंपनी ने बंधक बना रखा है

Bhasha

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि सरकार ने सऊदी अरब से 29 भारतीय कामगारों को बचाया और हवाईजहाज से आने के उनके टिकट के लिए भी भुगतान कर रही है.

तेलंगाना के मंत्री एन. टी. रामा राव ने सुषमा से संपर्क कर, राज्य के उन 29 प्रवासी कामगारों को बचाने में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था, जिन्हें सउदी अरब की एक कंपनी ने बंधक बनाया था.


सुषमा ने ट्वीट किया ‘हमने सउदी अरब से 29 भारतीय कामगारों को बचाया है. हम उनके टिकटों के लिए भी भुगतान कर रहे हैं.’

राव तेलंगाना के अनिवासी मामलों के मंत्री और आईटी मंत्री हैं. उन्होंने एक अखबार की खबर साझा करते हुए सुषमा को पत्र लिखा था. खबर में बताया गया था कि भारतीय कामगारों को कंपनी ने बंधक बना रखा है और उन्हें खाना और मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. कंपनी ने उन्हें जाने देने से पहले उनमें से प्रत्येक से पचास-पचास हजार डॉलर की मांग भी की थी.