view all

विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटिज से पीछे हैं भारतीय यूनिवर्सिटी: प्रणब मुखर्जी

उन्होंने कहा कि हम अपने उच्च शिक्षा संस्थानों में मौलिक रिसर्च और इनोवेशन को महत्व देने में विफल रहे

FP Staff

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारतीय यूनिवर्सिटी विश्व के विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटिज की तुलना में पीछे हैं क्योंकि हम मौलिक रिसर्च को महत्व नहीं दे पाए.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के द्विशती (दो सौ वर्ष) समारोहों के सिलसिले में आयोजित कार्यक्रम में मुखर्जी ने कहा कि विश्वस्तरीय अन्य यूनिवर्सिटिज से तुलना करें तो भारतीय यूनिवर्सिटी अभी भी पीछे हैं.


उन्होंने कहा कि हम अपने उच्च शिक्षा संस्थानों में मौलिक रिसर्च और इनोवेशन को महत्व देने में विफल रहे.

एएमयू के सैंकडों पूर्व छात्र दुनिया के कोने-कोने से समारोह में शामिल होने आए. उन्होंने एएमयू को विश्वस्तरीय संस्थान बनाने के लिए अपनी सेवाएं देने का संकल्प व्यक्त किया.