view all

भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक श्रीनिवास कुलकर्णी को मिलेगा डैन डेविड पुरस्कार

प्रत्येक विजेता को 10 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाती है

Bhasha

भारतीय वैज्ञानिक श्रीनिवास कुलकर्णी को प्रतिष्ठित डैन डेविड पुरस्कार के लिए चुना गया है. उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अद्भुत योगदान के लिए नामित किया गया है.

डैन डेविड फाउंडेशन की तरफ से दिए जाने वाले इस पुरस्कार में 10 लाख डॉलर की रकम दी जाती है. कुलकर्णी से पहले भी तीन भारतीयों को ये पुरस्कार मिल चुका है.


इन तीन भारतीयों में लेखक अमिताव घोष, संगीतकार जुबिन मेहता और जाने-माने रसायनशास्त्री सीएनआर राव का नाम शामिल है.

कौन है श्रीनिवास कुलकर्णी ?

कुलकर्णी पासाडीना स्थित कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एस्ट्रोफिजिक्स एंड प्लेनेटेरी साइंस के प्रोफेसर हैं. इन्हें विशेष तौर पर पैलोमर ट्रेन्शेंट फैक्ट्री के संचालन के लिए जाना जाता है.

यह रात के समय आकाश के एक बड़े क्षेत्र का सर्वेक्षण है.इस सर्वेक्षण के कारण आकाश में होने वाली क्षणिक घटनाओं के बारे में जानकारी को विस्तार मिली.

यह पुरस्कार 21 मई को पूर्व विजेताओं की मौजूदगी में दिया जाएगा. हर साल अतीत वर्तमान और भविष्य की श्रेणी में तीन डैन डेविड पुरस्कार दिए जाते हैं.

जिनमें प्रत्येक विजेता को 10 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाती है. ये पुरस्कार विज्ञान, मानवता या नागरिक समाज में लोगों द्वारा अदभूत योगदान के आधार पर दिया जाता है.