view all

AC ट्रेन के मुकाबले किराये में हाफ, सुविधा में डबल होगी नई डबल-डेकर

इंडियन रेलवे जुलाई में उत्कृष्ट डबल-डेकर एसी यात्री एक्सप्रेस (उदय) लॉन्च करेगी.

FP Staff

इंडियन रेलवे जुलाई में उत्कृष्ट डबल-डेकर एसी यात्री एक्सप्रेस (उदय) लॉन्च करेगी. ये ट्रेन हाई-डिमांड रूट्स पर खासतौर से ओवरनाइट जर्नी के लिए होगी. ट्रेन में आरामदायक रिक्लाइनिंग (बेंड) चेयर होगीं. साथ ही 120-सीटर एसी कोच में यात्रियों के लिए खाने पीने की ऑटोमैटिक मशीने और चाय/कोल्ड ड्रिंक की वेंडिंग मशीन भी होंगी.

उदय सर्विस दिल्ली-लखनऊ जैसे हाई-डिमांड रूट्स पर दौड़ेगी और इसका किराया 3AC रेगुलर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों से भी कम होगा. साथ ही इसके हर कोच में वाई-फाई स्पीकर सिस्टम के साथ एलसीडी स्क्रीन भी होगी. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन की खास बात ये है कि इसमें यात्रियों को सभी बेहतर सुविधाएं 3AC के दाम से भी कम में मिलेगी.


हालांकि ओवरनाइट सर्विस के बाद भी इस ट्रेन में स्लीपर बर्थ नहीं है पर फिर भी यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए कई सुविधाएं जोड़ी गई हैं. आपको बता दें कि इस ट्रेन की घोषणा 2016-17 के रेल बजट में की गई थी और ये करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.