view all

खुशखबरी: आते ही गोयल का फैसला, रेलवे में होंगी 1 लाख भर्तियां

रेलवे का मानना है कि अगर हादसों पर रोक लगानी है तो रेलवे को अधिक कर्मचारियों, बेहतर तकनीक और मशीनरी की जरूरत होगी

FP Staff

भारतीय रेल में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. खबर है कि रेलवे ने सेफ्टी कैटेगरी के अंतर्गत एक लाख पदों पर भर्ती पर लगी रोक हटा ली है. अब इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है.

इसे देश में नए रेल मंत्री के आने से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. खबर है कि पीयूष गोयल द्वारा आते ही यात्रियों की सुरक्षा पर सबसे पहले ध्यान गया है. ऐसे भी पिछले काफी दिनों से लगातार कई ट्रेनों के पटरी से उतरने की खबरें आई हैं.

रेल हादसों को रोकने का लक्ष्य

इन हादसों में कई लोगों की मौत हुई और कई घायल हो गए. इन हादसों के बाद रेलवे की छवि बेहद खराब होती जा रही थी. ऐसे में रेलवे की कोशिश है कि हादसों की इस रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया जाए.

रेलवे का मानना है कि अगर इन हादसों पर रोक लगानी है तो रेलवे को अधिक कर्मचारियों, बेहतर तकनीक और मशीनरी की जरूरत होगी. रविवार को हुई जोनल मैनेजर और रेलवे बोर्ड सदस्यों की बैठक में कई फैसले लिए गए जिन में से यह फैसला सबसे अहम था.

बताया जा रहा है कि पहली ही मीटिंग में गोयल ने रेलवे की दशा सुधारने के लिए सभी अधिकारियों को कमर कस लेने को कहा है.

सेफ्टी केटेगरी में जूनियर और सीनियर सेक्शन इंजीनियरों की भर्ती होगी. इसके अलावा ग्रुप सी के पदों को आरआरबी और ग्रुप डी के पदों को आरआरबी और आरआरसी के द्वारा भरा जाएगा.