view all

इस तारीख को नहीं करवा पाएंगे ट्रेन का रिजर्वेशन, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान

दिल्ली पेसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम बंद रहने की वजह से इस समय रिजर्वेशन नहीं किया जा सकेगा

FP Staff

अगर आप 9 नवंबर और 10 नवंबर को यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. 9 नवंबर 2018 को दिल्ली पेसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम रात 11.45 बजे बंद हो जाएगा और 10 नवंबर 2018 को सुबह 1.45 बजे तक बंद

रहेगा.


दिल्ली पेसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम बंद रहने की वजह से इस समय रिजर्वेशन नहीं किया जा सकेगा. इंटरनेट बुकिंग और 139 नंबर पर पूछताछ की सुविधा भी इस समय नहीं मिलेगी. यह जानकारी भारतीय रेलवे ने दी है. यह फैसला मेंटिनेंस

को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

दिवाली नजदीक है, ऐसे में टिकट खरीदने की लिए वेबसाइट पर ट्रैफिक काफी बढ़ जाता है और कई बार साइट हैंग भी कर जाती है. ऐसे में जरूरी है कि उसका सही तरह से मेंटिनेंस किया जाए. कुछ घंटों के लिए रिजर्वेशन, इंटरनेट बुकिंग और पूछताछ केंद्र को बंद रखना इसी कड़ी का हिस्सा हो सकता है.

जिससे भारतीय रेलवे में आंतरिक रूप से आ रही गड़बड़ियों का संशोधन किया जा सके और उन्हें दोबारा सुचारू रूप से सेवा देने के लिए तैयार किया जा सके.