view all

रेलवे के इस तोहफे का लाभ उठाने के लिए मार्च तक करना पड़ेगा इंतजार

रेलवे ने फ्लेक्सी किराया योजना में संशोधन कर के इसमें बड़ी राहत देने का फैसला किया है, लेकिन इस फैसले में एक पेच है

Bhasha

त्योहारों के मौसम में रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने फ्लेक्सी किराया योजना में संशोधन कर के इसमें बड़ी राहत देने का फैसला किया है, लेकिन इस फैसले में एक पेंच है. इसका फायदा आप अभी नहीं उठा सकेंगे. इसका लाभ उठाने के लिए आपको मार्च, 2019 तक का इंतजार करना होगा. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इस बात की  जानकारी देते हुए कहा कि इस संशोधन का फायदा प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करने वालों को मिलेगा.

रेलवे ने सालभर में 50 प्रतिशत से कम बुकिंग वाली 15 प्रीमियम रेलगाड़ियों पर से फ्लेक्सी किराया योजना को समाप्त कर दिया है, लेकिन कम मांग वाले मौसम में, जब टिकट बुकिंग 50 से 75 प्रतिशत तक घट जाती है, ऐसी 32 गाड़ियों में फ्लेक्सी किराया योजना लागू नहीं होगी.


कम सीटें भरने के कारण जिन रेलगाड़ियों से फ्लेक्सी किराया योजना को हटाया जाएगा उनमें कालका-नयी दिल्ली शताब्दी, हावड़ा-पुरी राजधानी, चेन्नई-मदुरै दुरंतो, गुवाहाटी-डिब्रूगढ़ शताब्दी और दिल्ली-बठिंडा शताब्दी शामिल है. जिन ट्रेनों में कम मांग अवधि के दौरान फ्लैक्सी किराया लागू नहीं होगा, उनमें- अमृतसर शताब्दी, इंदौर दुरंतो, जयपुर दुरंतो, मुंबई दुरंतो, बिलासपुर राजधानी, काठगोदाम-आनंदविहार शताब्दी, रांची राजधानी शामिल हैं.

जुलाई में आई कैग की रिपोर्ट के बाद रेलवे ने उठाया यह कदम

इसके अलावा रेलवे ने 101 ट्रेनों में फ्लेक्सी किराए की दर को आधार मूल्य के 1.5 गुना के बजाए 1.4 गुना कर दिया है.

रेलवे की ओर से उठाया गया यह कदम जुलाई में आई कैग की रिपोर्ट के बाद उठाया गया है. इस रिपोर्ट में यह बात कही गई थी कि सितंबर 2016 में फ्लेक्सी किराया योजना के लागू होने के बाद से सीटें खाली रह जाती हैं.साथ ही फ्लैक्सी किराया को तर्कसंगत बनाने का सुझाव दिया था.

भारतीय रेल ने 9 सितंबर, 2016 को प्रीमियम रेलगाड़ियों के लिये फ्लेक्सी फेयर योजना पेश की थी. इनमें 44 राजधानी, 52 दुरंतो और 46 शताब्दी गाड़ियां शामिल थीं.

इधर रेलवे मंत्रालय ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अनारक्षित मोबाइल टिकट सुविधा प्रदान की है.