view all

रेलवे देगा लक्जरी ट्रेनों की टिकट बुकिंग पर 10% की छूट

रेलवे चार्ट बनने के बाद भी खाली बचने वाली सीटों के किराए में 10 फीसदी कम किराए वसूलने का ऑफर शुरू करने जा रही है.

FP Staff

नए साल में भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक खुशखबरी दी है. रेलवे ने फैसला लिया है कि अब यात्री 10 फीसदी कम किराया देकर ट्रेन का टिकट खरीद पाएंगे. हालांकि यह ऑफर तभी लागू होगा जब ट्रेन में रिर्जवेशन का चार्ट जारी होने के बाद भी उसमें सीटें खाली रहेंगी.

देना होगा सर्विस टैक्स और सुपरफास्ट चार्ज


ये ऑफर शताब्दी, राजधानी जैसी लक्जरी ट्रेनों के लिए शुरु किया गया है. हालांकि, यात्रियों को इस योजना के तहत दी जाने वाली सीटों पर संबंधित ट्रेन का सुपर फास्ट चार्ज और टिकट पर लिया जाने वाला सर्विस टैक्स जरूर देना पड़ेगा.

टिकट बुकिंग में फ्लैक्सी सिस्टम लागू होने से राजधानी, शताब्दी जैसी लग्जरी ट्रेनों में काफी सीटें खाली रह जा रही थीं, जिससे रेलवे को नुकसान उठाना पड़ रहा था. इसलिए रेलवे चार्ट बनने के बाद भी खाली बचने वाली सीटों के किराए में 10 फीसदी कम किराए वसूलने का ऑफर शुरू करने जा रही है.

टीटीई से भी मिलेगा फायदा

इस योजना का लाभ आपको चलती ट्रेन में टीटीई से भी मिलेगा. अगर चलती ट्रेन में सीट खाली है और आप टीटीई से टिकट खरीदते हैं तो किराए में आपको 10 फीसदी की छूट मिलेगी.

आप इस ऑफर का फायदा आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करके ले सकते हैं. यह अवधि 30 मिनट के लिए होगी. अबतक बुकिंग चार्ट जारी होने के बाद केवल काउंटर से टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती थी.

(प्रदेश18 से साभार).