view all

रेलवे के एसी कोच से 21 लाख तौलिये, बेडशीट हुए चोरी, यात्रियों पर शक

एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि 2017-18 के दौरान 21 लाख तैलिये, बेडशीट, कंबल और अन्य चीजें गायब हुए हैं और ये सब चीजें एसी कोच से गायब हुई हैं

FP Staff

रेलवे में सफर करने के लिए हर किसी की पहली पसंद होती है एसी कोच, लेकिन इसी एसी कोच में चोरी की घटनाएं भी सामने आई हैं. चोरी की घटनाओं से रेलवे को 14 करोड़ का नुकसान हुआ है.

टाइम्स नाउ के अनुसार, एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि 2017-18 के दौरान 21 लाख तैलिये, बेडशीट, कंबल और अन्य चीजें गायब हुए हैं और ये सब चीजें एसी कोच से गायब हुई हैं. गायब हुए सामान का हिसाब लगाएं तो करीब 12 लाख हैंड टॉवल, 4 लाख के आसपास बेडशीट और 3 लाख तकियों के कवर शामिल हैं. इस दौरान रेलवे ने एसी कोच से 56 तकिये और 46 लाख कंबल भी गायब पाए.


रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया 'यदि सभी सामान की कीमत लगाएं तो करीब 14 करोड़ का बैठेगा.' बेडशीट से ज्यादा चोरी होने की संख्या तौलियों की है. अब रेलवे फेस टॉवल की जगह सस्ते नैपकिन देने का फैसला किया है. कुछ जगहों पर रेलवे ने कंबलों के कवर बदलने का फैसला किया है. अब रेलवे द्वारा जो कंबल मुहैया करवाए जाएंगे वो सॉफ्ट फैबरिक के होंगे.

ईस्टर्न जोन से 1,31,313 तौलिये, 20,258 बेडशीट, 9,006 तकियों के कवर और 1,913 कंबल गायब हुए हैं. नॉर्दर्न जोन से 85,327 तौलिये, 38,916 बेडशीट, 25,313 तकियों के कवर और 2,483 कंबल गायब हुए हैं.

(तस्वीर प्रतीकात्मक है)