view all

मोदी के बुलावे पर इंडिया आई नीता, सदर बाजार में चोर ले उड़े बैग

प्रधानमंत्री मोदी जब कनाडा दौरे पर गए थे तब उन्होंने कहा था कि भारत में सब कुछ बदल गया है

FP Staff

कनाडा से भारत घूमने आई नीता मेहता के सामान की चोरी के बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा है. 9 साल बाद भारत आई नीता का बैग दिल्ली के सदर बजार के पास से चोरी हो गया था. उनका कहना है कि इसकी रिपोर्ट उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई लेकिन पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की वह भी पूरी तरह से सही नहीं है.

मीडिया के सामने गुस्सा जाहिर करते हुए नीता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब कनाडा दौरे पर गए थे तब उन्होंने कहा था कि भारत में सब कुछ बदल गया है. नीता का कहना है कि मोदी ने कनाडा में कहा था कि प्रवासी भारतीयों को भारत में आना चाहिए. जिसके बाद बड़ी उम्मीद से वह करीब 9 साल बाद भारत आईं . लेकिन यहां उनका बैग चोरी हो गया जिसमें लैपटॉप, आई पैड, पासपोर्ट, कागजात और कुछ पैसे समेत कई कीमती सामान था. नीता ने बताया कि 31 जनवरी को पंजाब से दिल्ली आते वक्त ट्रेन में उनका सामान चोरी हो गया था.