view all

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अंडमान-निकोबार पहुंचा

मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होगी

FP Staff

भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को प्रेस रिलीज जारी करके यह बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के दक्षिण अंडमान सागर और निकोबार द्वीप समूह में पहुंच चुका है.

मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होगी.


मौसम विभाग ने यह भी कहा कि अगले 3 दिनों में मॉनसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व इलाके में बढ़ेगा और समूचे अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में फैल जाएगा.

मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी

मौसम विभाग ने 14 से 16 मई के बीच अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 14 और 15 मई को निकोबार द्वीप समूह और इससे लगे समुद्री इलाके में हवा की गति 30 से 40 किमी तक रहेगी और यह 50 किमी तक भी पहुंच सकती है.

अंडमान द्वीप समूह और इसके समुद्री इलाके में 15 से 17 मई तक इसी गति से हवा के बहने की संभावना जताई गई है.

मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वे 14 और 15 मई को निकोबार द्वीप समूह के समुद्री इलाके और 15 से 17 मई तक अंडमान के समुद्री इलाके में न जाएं.

मौसम विभाग ने इस साल सामान्य मॉनसून की उम्मीद जताई है.