view all

ऑस्ट्रेलियाः भारतीय शख्स पर लगा फर्जी पत्रकारों की तस्करी का आरोप

राकेश कुमार शर्मा (46 ) को आठ अन्य भारतीयों के साथ ब्रिसबेन में हिरासत में ले लिया गया

FP Politics

ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय पत्रकार पर मानव तस्करी का आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल को कवर करने के लिए ब्रिसबेन आए आठ अन्य भारतीयों का ‘फर्जी मीडिया दल बनाने’ में मदद की.

ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल (एबीएफ) ने कहा है कि राकेश कुमार शर्मा (46 ) को आठ अन्य भारतीयों के साथ ब्रिसबेन में हिरासत में ले लिया गया. इन सबकी मान्यता कथित तौर पर असली नहीं थी.


एबीएफ के बयान के मुताबिक शर्मा पर अगले सप्ताह गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल में शिरकत करने के लिए ‘फर्जी मीडिया दल’ की यात्रा में मदद का आरोप है. उनपर लोगों की तस्करी सहित आव्रजन कानून 1958 के तहत अपराध का आरोप लगाया गया है.

ब्रिसबेन हवाई अड्डे पर पहुंचे नौ लोगों के पास अस्थाई वीजा था और राष्ट्रमंडल खेलों को कवर करने के लिए मान्यता प्राप्त मीडिया प्रतिनिधि होने का दावा किया गया.