view all

2020 तक 400 अरब डॉलर का हो जाएगा भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार

भारत में ब्रॉडबैंड स्पीड एवं पेनेट्रेशन और वाई-फाई के हॉटस्पॉट्स की संख्या पर भी चर्चा

IANS

फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने कहा है कि भारत का इलेक्ट्रॉनिक बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. उम्मीद है कि 2020 तक भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार 400 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.

जेटली ने कहा कि आईटी-सॉफ्टवेयर के मामले में इंडिया एक ताकतवर देश के तौर पर उभरा है. एक अधिकारी ने बताया कि आईटी ने दुनिया में बढ़ रहे संरक्षणवाद के रुख को देखते हुए सरकार से सहारा देने की मांग की है.


बजट सत्र से पहले वित्त मंत्री के साथ बातचीत में यह मांग की गई. बाद में वित्त मंत्रालय ने इस बारे में एक बयान भी जारी किया.

बैठक के दौरान आईटी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिभागियों से विभिन्न सुझाव प्राप्त किए गए.

भारत में ब्रॉडबैंड स्पीड एवं पेनेट्रेशन और वाई-फाई के हॉटस्पॉट्स की संख्या पर भी काफी चर्चा हुई.