view all

इंडियन कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सभी घायल क्रू मेंबर्स अस्पताल में भर्ती

लीकॉप्टर मे सवार सभी 4 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया है. सभी को नेवी के INHS अश्विनी अस्पताल में भर्ती करने के लिए मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया है

FP Staff

भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह दुर्घटना मुंबई से 160 किमी दूर रायगढ़ जिले के मुरुड नंदगांव में हुई है. खबर के मुताबिक हेलीकॉप्टर मे सवार सभी 4 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया है. सभी को नेवी के INHS अश्विनी अस्पताल में भर्ती करने के लिए मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया है.

शनिवार दोपहर करीब 2.40 बजे हेलीकॉप्टर को विपरीत परिस्थितियों में लैंड करना पड़ा, जिसकी वजह से क्रू मेंबर्स को चोटें आ गई हैं. इनमें से एक लेडी पायलट भी थीं, जिसका इलाज चल रहा है.