view all

हम चीन और पाक दोनों से साथ निपट सकते हैं: भारतीय सेना प्रमुख

जनरल बिपिन रावत ने दावा किया कि जम्मु-कश्मीर के हालात जल्द सुधरेंगे

FP Staff

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि हमारी सेना चीन और पाकिस्तान जैसे बाहरी खतरों के अलावा आंतरिक खतरों से भी निपटने में सक्षम हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि भारत ढाई मोर्चे (चीन, पाकिस्तान और आंतरिक सुरक्षा) पर युद्ध लड़ रहा है.

जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर के हालात को लेकर भी बात की. उन्होंने दावा किया कि जम्मु-कश्मीर के हालात जल्द सुधरेंगे. उन्होंने पाकिस्तान पर राज्य के युवाओं को सोशल मीडिया प्रॉपेगैंडा के जरिए भरमाने का भी आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सोशल मीडिया की मदद से युवाओं में गलत सूचना फैला रहा है. इसमें पाकिस्तान को घाटी से भी कुछ लोगों का साथ मिल रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना आधुनिकीकरण की तैयारी भी कर रही है. हमारे 30 प्रतिशत उपकरण बेहद आधुनिक हैं, 40 प्रतिशत का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और 30 प्रतिशत पुराने पड़ चुके हैं. जिन्हें अपग्रेड करने की जरूरत है.