view all

सैनिकों को मई से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन

संशोधित वेतन जनवरी 2016 से दिए जाएंगे जैसा कि सातवें वेतन आयोग ने सिफारिश की थी

Bhasha

सेना, नौसेना और वायुसेना के कर्मियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वर्तमान माह से बढ़ा हुआ वेतन मिलना निर्धारित है.


सरकार ने उनके वेतन पैकेज को पिछले सप्ताह तब बढ़ा दिया था जब केंद्रीय कैबिनेट ने तीनों सेनाओं की कुछ मांगों को स्वीकार कर लिया जिनमें विकलांगता पेंशन वितरित करने की पुरानी व्यवस्था को बहाल करना शामिल है.

तीनों सेनाओं ने अलग से सामान्य निर्देश जारी किए हैं ताकि मई के वेतन में संशोधित वेतन और बकाया वितरित हो सके.

जनवरी 2016 से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन 

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘वर्तमान माह के वेतन में संशोधित वेतन देने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं.’

संशोधित वेतन जनवरी 2016 से दिए जाएंगे जैसा कि सातवें वेतन आयोग ने सिफारिश की थी. तीनों सेवाओं के लिए आयोग की सिफारिशें लागू नहीं की गयी क्योंकि उन्होंने कुछ विसंगतियों का मामला उठाया था.

उनकी अन्य मांग को मानते हुए सरकार ने विकलांगता पेंशन वितरित करने की पूर्व प्रणाली को बहाल करने की बात को पिछले सप्ताह मान लिया था.

सरकार ने इस संबंध में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की नयी प्रणाली को नहीं माना है.