view all

पाकिस्तानी पोस्ट की तबाही का दावा सरासर झूठ: पाकिस्तान

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर तोड़े जाने के जवाब में नौशेरा सेक्टर में जवाबी कार्रवाई की

FP Staff

पाकिस्तान ने भारत के हमले के दावों को झूठा बताया है. पाकिस्तानी सेना ने ट्वीट कर कहा कि सीमा पर चौकियों को तबाह करने का भारत का दावा झूठा है.

पाकिस्तान की ओर से ट्वीट कर मेजर जनरल आसिफ गफूर ने लिखा, 'भारत नौशेरा में पाकिस्तानी पोस्ट की तबाही का दावा कर रहा है और साथ ही पाकिस्तान की ओर से स्थानीय लोगों पर हमले का दावा कर रहा है, जो सरासर झूठ है.'


भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर तोड़े जाने के जवाब में नौशेरा सेक्टर में जवाबी कार्रवाई की. यह कार्रवाई 10 मई को की गई. भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की चौकी तबाह करने का एक वीडियो भी जारी किया है.

भारतीय सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अशोक नरुला ने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सेना आतंकियों की मदद करती है और फायरिंग करके कश्मीर में घुसपैठ करवाता है.

पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल ब्रिकम सिंह ने कहा कि पाक सेना इन चौकियों को आतंकियों की पनाहगाह बनाती है. पाक नेताओं को इससे सबक लेना चाहिए.

भारतीय सेना की इस कार्रवाई का राजनीतिक दलों ने स्वागत और समर्थन किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जो लोग बॉर्डर से घुसपैठिए भेजते हैं उन्हें एक संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारत की आर्मी ने आज जो पहचान बनाई है यह बहुत बड़ी है. हम आर्मी को सलाम करते हैं

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'इसके लिए देश की सेना को मुबारकबाद और सलाम करते हैं. सवाल यह है कि सेना तो बहादुरी से काम कर रही है, लेकिन देश की सरकार कहां है?'

न्यूज़ 18 साभार