view all

अरुणाचल प्रदेश: एमआई-17 की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 16 लोग सुरक्षित

भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि दोपहर को यह हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था जब उसे उतरना पड़ा. उसमें सवार सभी 16 लोग सुरक्षित हैं

FP Staff

अरुणाचल प्रदेश में तूतिंग के पश्चिम में गुरुवार को एक एमआई हेलीकॉप्टर को उतरना पड़ा और उसमें सवार सभी 16 लोग सुरक्षित हैं.

भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि दोपहर को यह हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था जब उसे उतरना पड़ा. उसमें सवार सभी 16 लोग सुरक्षित हैं.


मौसम के बदलते हालात के चलते अरुणाचल प्रदेश में इस चॉपर को उतारा गया था और इससे पहले भी पहाड़ी राज्यों में इस प्रकार की घटनाएं हुई हैं. अक्टूबर 2017 में अरुणाचल प्रदेश में MI-17 V5 हेलीकॉप्टर क्रैश में सात रक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी. 2011 में मुख्यमंत्री दोरजी खांडू और चार अन्य लोग भी पहाड़ी राज्य में चॉपर क्रैशन में मारे गए थे.