view all

बाढ़ का कहर: महाराजगंज में एयरफोर्स ने पानी से घिरे 43 लोगों को निकाला

वायु सेना को रेस्क्यू कॉल आया जिसके बाद तुरंत रेस्पोंद करते हुए हेलीकाप्टर के जरिए लोगों को निकाल लिया गया

FP Staff

भारी बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल के इलाके बाढ़ से जूझ रहे हैं.

इन राज्यों की ज्यादातर मुख्या नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों के सभी निचले इलाके पानी से लबालब भरे हैं.


भारत-नेपाल सीमा पर स्थित महाराजगंज में सोमवार सुबह लगभग सात बजे खबर आई कि वहां कुछ लोग बाढ़ में फंस गए हैं.वहां गंडक नदी ने पूरे इलाके को जलमग्न कर दिया था.

खबर ये थी कि लगभग 35-40 लोग बाढ़ में फंस गए हैं. ऐसे में भारतीय वायु सेना से मदद मांगी गई. इसके बाद तुरंत रिस्पोंड करते हुए एयरफोर्स ने गोरखपुर से एमआई-17 हेलिकॉप्टर भेज दिए.

43 लोगों को एयरफोर्स ने निकाला

इस बचाव ऑपरेशन के दौरान हेलिकॉप्टर ने 15 लोगों को बाढ़ से रस्सी के जरिए ऊपर खींचा और 28 अन्य लोगों को हेलीकाप्टर नीचे कर एयरलिफ्ट कर लिया. कुल 43 लोगों को बचाया गया.

इसके अलावा दो एएन-32 एयरक्राफ्ट के जरिए 90 फौजियों और 4 नावों को इलाहबाद से दरभंगा भेजा गया. इसके जरिए बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा.