view all

यूएस कंपनी के नक्शे में कश्मीर, अरुणाचल नहीं है भारत का हिस्सा

अमेरिका की एक मल्टीनेशनल रिटेल चेन ऐसा ग्लोब बेच रही है, जिसपर कथित रूप से भारत का गलत नक्शा छपा है

FP Staff

अमेरिका की एक मल्टीनेशनल रिटेल चेन ऐसा ग्लोब बेच रही है, जिसपर कथित रूप से भारत का गलत नक्शा छपा है. टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, ग्लोब कनाडा में कोस्टको स्टोर्स में बेचा जा रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीर वायरल हो गई है. ग्लोब पर छपे भारत के नक्शे में कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को भारत से बाहर दिखाया गया है. जहां कश्मीर को एक अलग क्षेत्र बताया गया है तो वहीं अरुणाचल प्रदेश को चीन के हिस्से के रूप में दिखाया गया है.

इस ग्लोब की तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया के जरिए लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. कहा जा रहा है कि ग्लोब पर मेड इन चाइना का मार्क भी है. इस मामले को लेकर कोस्टको मैनेजमेंट को शिकायत की गई है. साथ ही भारतीय मूल के ग्राहकों ने ग्लोब के बिकने पर रोक लगाने की मांग की है. कोस्टको होलसेल कॉर्पोरेशन यूएस मल्टीनेशनल फर्म है.


2015 में वालमार्ट के बाद कोस्टको दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रिटेलर था. कोस्टको यूएस, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, जापान, साउथ कोरिया, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, आइस्लैंड और फ्रांस में 700 से ज्यादा वेयरहाउस चलाता है.