view all

जाधव का बदला: पाकिस्तानी कैदियों को रिहा नहीं करेगा पाकिस्तान

जाधव को फांसी की सजा देने से बौखलाए भारत ने पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई रोकी

Pratima Sharma

पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है. एक तरफ पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को भारतीय 'जासूस' बताकर फांसी की सजा का ऐलान कर दिया है. वहीं इस खबर के बाद भारत ने भी कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है.

क्या करेगा भारत?


बदले की कार्रवाई करते हुए भारत ने फैसला किया है कि वह एक दर्जन पाकिस्तानी कैदियों को रिहा नहीं करेगा. भारत इन कैदियों को बुधवार को रिहा करने वाला था.

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करने का यह सही समय नहीं है.

भारत और पाकिस्तान के नागरिकों की सजा पूरी होने के बाद वापस भेजने की परंपरा के तौर पर इन कैदियों को रिहा किया जाना था.

रावलपिंडी में सेना के प्रवक्ता ने कहा कि फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने जाधव को 'सभी आरोपों का' दोषी पाया है. इसके बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने जाधव की मौत की सजा की पुष्टि की है.

क्या है भारत की नाराजगी?

इस घटनाक्रम से नाराज भारत ने आज कहा कि वह पाकिस्तान 'कानून और न्याय के मौलिक नियमों का पालन किये बिना' मौत की सजा देता है तो इसे 'सुनियोजित हत्या' कहा जाएगा.

विदेश सचिव एस जयशंकर ने भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और कड़े शब्दों वाला पत्र जारी किया.