view all

हथियार खरीदने वाला दुनिया का टॉप देश बना भारत

वर्ष 2008 से 2013 की तुलना में भारत ने वर्ष 2013 से 2017 तक 24 फीसदी अधिक हथियारों का सौदा किया है

FP Staff

भारत दुनिया में हथियारों और रक्षा उपकरणों को आयात करने वाला सबसे बड़ा देश बन गया है. वर्ष 2013 से 2017 तक विश्व के सभी देशों द्वारा आयात किए जाने वाले कुल हथियारों में भारत का हिस्सा 12 फीसदी है.

देश में रक्षा उपकरणों के निर्माण नहीं कर पाने के कारण भारतीय सेना को सैन्य साजो-सामान, उपकरणों और हथियारों के लिए दुनिया के दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ा है.


टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार स्टॉकहोम स्थित इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा सोमवार को जारी किए गए डेटा में बताया गया है कि भारत द्वारा हथियारों की खरीद में 24 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2008 से 2013 की तुलना में भारत ने वर्ष 2013 से 2017 तक 24 फीसदी अधिक हथियारों का सौदा किया है.

टॉप हथियार खरीदारों की लिस्ट में भारत के बाद सऊदी अरब, मिस्र, यूएई, चीन, ऑस्ट्रेलिया, अल्जीरिया, इराक, पाकिस्तान और इंडोनेशिया का नाम आता है. वर्ष 2013 से 2017 के बीच भारत ने अपने 62 प्रतिशत हथियार रूस से खरीदे हैं. जबकि अमेरिका से 15 प्रतिशत और इजरायल से 11 प्रतिशत हथियारों का सौदा किया.

भारत रूस और इजरायल का सबसे बड़ा हथियार खरीदार है. अमेरिका ने अपनी विदेश नीति के हिस्से के तहत एशिया में चीन के बढ़त असर को रोकने के लिए भारत को पहले की तुलना में और अधिक हथियार बेचे हैं. बीते एक दशक में भारत ने अमेरिका से 15 अरब डॉलर के हथियार खरीदे हैं. अमेरिका ने वर्ष 2008-12 की तुलना में 2013-17 के दौरान भारत को 557 प्रतिशत अधिक हथियार बेचे हैं. ऐसा करने के पीछे अमेरिका की मंशा रूस को टॉप हथियार निर्यातक देश की पोजीशन से हटाकर खुद नंबर 1 बनने की है.

वहीं चीन दुनिया में पांचवां शीर्ष हथियार निर्यातक देश के रूप में उभरा है. उससे आगे इस सूची में अमेरिका, रूस, फ्रांस और जर्मनी हैं. यह पांचों देश विश्व में कुल 74 प्रतिशत हथियारों का निर्यात करते हैं. चीन का सबसे बड़ा खरीदार पाकिस्तान है, जो अपने निर्यात का 35 प्रतिशत और बांग्लादेश 19 प्रतिशत प्राप्त करता है.