view all

नौकरियों के लिहाज से अच्छा होगा 2018, बढ़ेंगे अवसर

इंडिया स्किल रिपोर्ट 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल नौकरियों के अवसरों में 10 से 15 प्रतिशत तक इजाफा होगा.

FP Staff

इंडिया स्किल की रिपोर्ट का पांचवा एडिशन इंडिया स्किल रिपोर्ट 2018 रिवील किया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक इस साल यानी 2018 में नौकरियों के अवसर में 10 से 15 प्रतिशत तक इजाफा होगा.

बता दें कि बीते साल 2017 में नौकरियों के अवसर में कमी आई थी, जिसे लेकर अभी तक विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में 2017 जैसा माहौल नहीं रहेगा कारोबार के लिए बेहतर हो रहे सेंटिमेंट के बीच कम्पनियां इस साल खूब नई भर्तियां करेगी.


बता दें कि फिलहाल देश में रोजगार के योग्य लोगों का प्रतिशत 45.6% है, जो की पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा है और गौरतलब है कि पिछले साल ये 40.44 प्रतिशत था. इस रिपोर्ट को तैयार करने में देश भर की 120 से ज्यादा बड़ी कम्पनियां और करीब 5,10,000 नौकरी योग्य लोगों को शामिल किया गया.

बता दें कि यह सर्वे पीपुलस्ट्रॉन्ग, कौशल मूल्यांकन फर्म व्हीबॉक्स के साथ पीयरसन, सीआईआई, एआईसीटीई, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और एआईयू ने मिलकर किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई),रोबोटिक्स और डाटा एनालिटिक्स में भी नए अवसर देखे जा सकते हैं. राज्यों के हिसाब से पिछले कुछ सालों में रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर दिल्ली, गुजरात और आंध्र प्रदेश में रहे हैं. वहीं रोजगार के लिहाज से बेंगलुरु टॉप पर रहा.