view all

भारत ने रोहिंग्या शरणार्थियों के लिये भेजा 620 टन राहत सामान

यह राहत सामान पानी के जहाज से बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह भेजी जा रही है. अगले दो दिन में इसके वहां पहुंच जाने की उम्मीद है

Bhasha

भारत ने बांग्लादेश में शरणार्थी के तौर पर रह रहे रोहिंग्या समुदाय के लोगों के लिए खाने-पीने की चीजें और राहत सामान भेजा है. आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा बंदरगाह से सोमवार को लगभग 620 टन खाद्य सामग्री भेजी गई है.

म्यामांर में सेना के अभियान के बाद वहां के रखाइन प्रांत से रोहिंग्या समुदाय के लाखों लोग भागकर बांग्लादेश आ गए हैं.


पूर्वी गोदावरी जिले के कलेक्टर कार्तिकेय मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) ने 62 हजार खाने के पैकटों का इंतजाम किया. इनमें से प्रत्येक पैकेट में पांच किलो आधा पका चावल, दो किलो दाल, खाद्य तेल, चीनी, नमक, चाय और दूध का पाउडर रखा गया है.

इसके अलावा हर राहत पैकेट में एक मच्छरदानी भी रखी गई है.

कार्तिकेय मिश्रा ने कहा, ‘नेफेड के सुझाव पर हमने खाद्य सामग्री का प्रबंध किया और इसे जिले में दो स्थानों पर पैक किया. यह राहत सामान पानी के जहाज से बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह भेजी जा रही है. इसके अगले दो दिन में वहां पहुंच जाने की उम्मीद है.’

भारत मानवीय आधार पर रोहिंग्या शरणार्थियों को यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है.