view all

भारत ने दिया गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब, 5 पाकिस्तानी सैनिक ढेर

भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की तीन चौकियों को तबाह कर दिया

FP Staff

गुरुवार की सुबह पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर के पुंछ में युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी और मोर्टार दागे जाने से 1 व्यक्ति की मौत का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की तीन चौकियों को तबाह कर दिया और 5 पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए. कई पाकिस्तानी सैनिकों के घायल होने की भी खबर है.

गौरतलब है कि आज ही सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत सुरक्षा हालत का जायजा लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे हैं.

पाकिस्तान ने किया भारतीय उप-उच्चायुक्त को तलब

सेना द्वारा की गयी इस कार्रवाई के से बौखलाए पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उप-उच्चायुक्त को तलब किया है.

सुबह लगभग 8 बजे पुंछ के मेंढर और नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर मोर्टार दागे गए थे. इस दौरान सीमा पार से रिहायशी इलाके को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की गई थी. इसमें नौशेरा में सेना के 8 पोस्ट को निशाना किया गया था.

पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागने के बाद चौकन्ना हुए भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी.

भारत ने कुछ दिनों पहले ही तबाह किये थे पकिस्तानी बंकर

भारतीय सेना ने एक सप्ताह पहले ही नियंत्रण रेखा (LoC) के पार स्थित पाकिस्तानी बंकरों को तबाह कर दिया था जिसका विडियो सेना द्वारा जारी किया गया था.

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी के बाद नौशेरा सेक्टर में सीमावर्ती गांवों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा था.

(साभार न्यूज़18)