view all

भारत ने जेलों में बंद 39 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा किया

पाकिस्तान के 39 कैदियों में से 21 नागरिक बंदी और 18 मछुआरे शामिल हैं, पाकिस्तानी अधिकारियों ने इनकी नागरिकता की पुष्टि की है

IANS

पाकिस्तान की जेलों में बंद 200 भारतीय कैदियों को पाकिस्तान द्वारा छोड़े जाने के बाद भारत ने अपने देश की जेलों में बंद 39 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा कर दिया.

गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि, ‘पाकिस्तान के 39 कैदियों में से 21 नागरिक बंदी और 18 मछुआरे शामिल हैं, इनकी नागरिकता की पुष्टि पाकिस्तानी अधिकारियों ने की है. इन्हें अटारी/वाघा सीमा के जरिए पाकिस्तान भेजा जा रहा है.’


ये भी कहा गया कि, ‘भारत सरकार सभी भारतीय बंदियों और मछुआरों की जल्द रिहाई सहित सभी मानवीय मामलों को महत्व देती है.’

पाकिस्तान ने अपने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जन्मदिन पर पिछले साल दिसंबर में वहां की जेलों में बंद 200 भारतीय मछुआरों को रिहा किया था.

इसके बाद पाकिस्तान ने एक भारतीय सैनिक चांडी बाबूलाल चव्हाण को भी रिहा कर दिया था. चव्हाण अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे.

पिछले साल भारत-पाकिस्तान के संबंधों मेंआतंकी हमलों की वजह से खटास पैदा हो गई थी. पर्यवेक्षक कैदियों को एक-दूसरे के कैदियों को रिहा करने के कदम को दोनों देशों के संबंध सामान्य होने की तरफ बढ़ने के संकेत के तौर पर देख रहे हैं.