view all

घरेलू यात्रियों के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट

देश में एविएशन सेक्टर हर साल 20-25 फीसदी की दर से बढ़ रहा है

Bhasha


घरेलू यात्रियों के मामले में भारत जापान को पछाड़ते हुए तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन गया है. सिडनी के विमानन क्षेत्र के शोध समूह सेंटर फॉर एशिया पैसिफिक एविएशन (सीएपीए) की जारी हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, 2016 में भारत के घरेलू विमानन यात्रियों की संख्या 10 करोड़ थी.

इस सूची में अमेरिका 71.9 करोड़ यात्रियों की संख्या के साथ पहले नंबर पर है. जबकि, 43.6 करोड़ यात्रियों के साथ चीन का दूसरा स्थान है. सीएपीए ने कहा कि भारत ने इस मामले में जापान को पीछे छोड़ दिया है. साल 2016 में जापान में कुल घरेलू यात्रियों की संख्या 9.7 करोड़ थी.

देश में घरेलू यात्रियों की संख्या 2015 और 2016 में 20-25 फीसदी की दर से बढ़ी है. इस साल जनवरी में ये बढ़ोतरी 25.13 फीसदी के स्तर को पार कर गई. हालांकि, फरवरी में यह घटकर केवल 16 फीसदी रही.

पिछले कुछ सालों में देश में हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है

एविएशन सेक्टर में ग्रोथ बहुत अधिक

सीएपीए के भारत के प्रमुख कपिल कौल ने कहा कि अगले दो से तीन साल में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन जाएगा. ऐसा इसलिए संभव हो सकेगा क्योंकि इस क्षेत्र में ग्रोथ बहुत अधिक है.

2016 में जापान के कुल हवाई यात्रियों की संख्या 14.1 करोड़ रही जबकि भारत में यह संख्या 13.1 करोड़ रही. अमेरिका के कुल हवाई यात्रियों की संख्या 81.5 करोड़ और चीन की 49 करोड़ रही.